Home मध्यप्रदेश Elephants returned to Madhya Pradesh from Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश...

Elephants returned to Madhya Pradesh from Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश में फिर आए हाथी: अनूपपुर के जैतहरी में 4 हाथियों ने तोड़ा मकान, घरों में रखा अनाज खा गए – Anuppur News

38
0

[ad_1]

छत्तीसगढ़ के मरवाही क्षेत्र से चार हाथियों का झुंड मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में प्रवेश कर गया है। ये हाथी पिछले तीन दिनों से जैतहरी क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं।

.

रविवार की रात हाथियों ने धनगवां बीट के कुसुमहाई के जंगल से निकलकर कई गांवों को पार किया। इस दौरान कुसुमहाई गांव के झंडीटोला में बाल सिंह और बलराम सिंह के कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों ने घर में रखा खाद्य सामान भी खा लिया।

हाथी धनगवां पंचायत के दर्रीटोला, पड़रिया पंचायत के चोई से होते हुए अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग और रेलवे लाइन को पार कर गए। सोमवार की सुबह ये गोबरी के जंगल में पहुंच गए, जहां वे विश्राम कर रहे हैं।

इन हाथियों ने मई में भी जैतहरी क्षेत्र में डेरा डाला था। फिर छत्तीसगढ़ के मरवाही क्षेत्र में 14 दिन बिताने के बाद 14 जून की शाम को वापस मध्य प्रदेश आ गए। हाथियों ने रास्ते में किसानों के खेतों और बाड़ियों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।

वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है। हाथियों के आने से क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत हैं। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से ये प्रवासी हाथी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के इलाकों में विचरण कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here