Home मध्यप्रदेश Mobile thief caught in Mungavali | मुंगावली में अस्पताल से मोबाइल चोर...

Mobile thief caught in Mungavali | मुंगावली में अस्पताल से मोबाइल चोर पकड़ाया: भागते समय लोगों ने पकड़ा; जेब से कान की बाली भी मिली – Ashoknagar News

13
0

[ad_1]

पुलिस पकड़े गए चोर को अपने साथ थाने ले गई।  

अशोकनगर जिले के मुंगावली के स्टेशन रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय से मोबाइल फोन चोरी का मामला सामने आया है। चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

.

घटना में जयकुमार जैन का मोबाइल फोन चोरी हुआ। जैसे ही उन्होंने चोर को फोन लेकर भागते देखा, उन्होंने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने तत्काल चोर को कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया। चोर ने फोन को अपनी कपड़ों में छिपा रखा था।

पूछताछ में चोर ने अपना नाम गुलशन बताया और कहा कि वह बीना का रहने वाला है। उसने बताया कि वह अपनी चाची के घर आया हुआ था। लोगों ने उसके हाथ पीछे बांधकर पुलिस को सूचना दी।

जेब से कान की बाली भी मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने जब चोर की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक कान की बाली भी बरामद हुई। लोगों ने जब पूछताछ में चोर ने कहा कि उसने केवल किसी से बात करने के लिए फोन लिया था। पुलिस पकड़े गए चोर को अपने साथ थाने ले गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here