Home मध्यप्रदेश The young man died, he was shot 17 days ago | युवक...

The young man died, he was shot 17 days ago | युवक की मौत, 17 दिन पहले लगी थी गोली: सब्जी-फल खरीदने जा रहा था मृतक, झगड़े में चली गोली पेट में लगी थी – Gwalior News

36
0

[ad_1]

ग्वालियर में 17 दिन पहले गोली लगने से घायल हुए युवक की रविवार रात को मौत हो गई है। घटना 30 मई को हजीरा के 9 नंबर पुलिया की है। युवक अपने घर के लिए सब्जी और फल खरीदने के लिए आया था। तभी यहां दो पक्षों के झगड़े में गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक गोली युवक क

.

साथ ही पुलिस ने युवक के भतीजे की शिकायत पर चार हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। अब युवक की मौत के बाद पुलिस ने जांच के बाद हत्या की धारा बढ़ा दी है।

शहर के हजीरा सुभाष नगर निवासी विशाल महेश्वरी की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उसके चाचा अनिल माहेश्वर 30 मई की रात को 9 नंबर पुलिया के पास सब्जी व फल खरीदने के लिए गए थे। तभी वहां दो पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ गया और गोलीबारी होने लगी। एक तरफ से चली गोली सब्जी खरीद रहे अनिल माहेश्वरी के पेट में लगी थी।

अनिल को गोली लगने के बाद तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। जहां 17 दिन के इलाज के बाद घायल ने रविवार रात को दम तोड़ दिया है। मृतक के भतीजे विशाल ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई है। जिसमें से एक गोली उनके चाचा अनिल माहेश्वरी के पेट में लगी। जिसके बाद चाचा को इलाज के लिए हजार बिस्तर अस्पताल में ले जाया गया था जहां 15 जून को उनकी मौत हो गई है।

आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है इस मामले में हजीरा थाना पुलिस ने 30 मई को गोलीबारी की घटना के बाद अनिल माहेश्वरी की शिकायत पर पुलिस ने हमलावर हजीरा निवासी सरल भदौरिया, युवराज भदौरिया, जिगर राठौर एवं मोहित शर्मा पर हत्या के प्रयास का मुकदमा 3 जून को चारों को गिरफ्तार कर लिया था। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। अब उनपर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर का कहना है कि घायल की मौत के बाद हत्या के प्रयास का मामला हत्या में तब्दील हो गया है। आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here