Home मध्यप्रदेश Congress leaders donated their labour in the purification of Shivna river |...

Congress leaders donated their labour in the purification of Shivna river | शिवना नदी शुद्धिकरण में कांग्रेस नेताओं ने किया श्रमदान: 46वें दिन 17 ट्राली कचरा निकाला गया, अब तक 430 ट्राली गंदगी हट चुकी – Mandsaur News

39
0

[ad_1]

पशुपतिनाथ मंदिर से सटी शिवना नदी में चल रहे शुद्धिकरण अभियान को रविवार को कांग्रेस नेताओं का सहयोग मिला। विधायक विपिन जैन की अगुआई में चल रहे अभियान में केंद्रीय पर्यवेक्षक मनीष यादव, पीसीसी पर्यवेक्षक राजकुमार उपाध्याय और जिला प्रभारी जयवर्धन सिंह न

.

यह शिवना शुद्धिकरण अभियान का 46वां दिन था। इस दौरान नदी से 17 ट्राली जलकुंभी और कचरा निकाला गया। अब तक कुल 430 ट्राली गंदगी हटाई जा चुकी है।

नेताओं ने सराहा सामूहिक प्रयास केंद्रीय पर्यवेक्षक मनीष यादव ने कहा, “शिवना नदी मालवा अंचल की सांस्कृतिक धरोहर है। सामूहिक प्रयासों से इसे जीवनदायिनी बनाया जा सकता है।”

राजकुमार उपाध्याय ने विधायक विपिन जैन की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान अनुकरणीय है।

जयवर्धन सिंह ने कहा कि आमजन के सहयोग से नदी शुद्धिकरण का काम हो रहा है, जो सराहनीय है।

छात्र, स्वयंसेवी और कार्यकर्ता भी हुए शामिल शुद्धिकरण में शासकीय नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, रफत पयामी, इष्टा भाचावत, बबीता सिंह तोमर सहित कई महिला नेत्रियों ने भी भाग लिया। प्रकाश रातड़िया, महेंद्र सिंह गुर्जर, मनजीत सिंह टुटेजा, राजनारायण लाड़ सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी श्रमदान में मौजूद रहे।

देखिए रविवार को हुई सफाई कार्य की तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here