Home देश/विदेश BMC Elections: उद्धव ठाकरे ने बंद कमरे में किसके साथ की मीटिंग?...

BMC Elections: उद्धव ठाकरे ने बंद कमरे में किसके साथ की मीटिंग? किसके लिए कहा – वे मुंबई को बेचना चाहते हैं

36
0

[ad_1]

Last Updated:

Uddhav Thackeray News: उद्धव ठाकरे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं से पैसों के प्रलोभन में न आने और मुंबई की खातिर एकजुट रहने की अपील की है. उन्होंने नगर निगम चुनावों में एकता पर जोर दिया.

वे मुंबई को बेचना चाहते हैं... उद्धव ने बंद कमरे में किसके साथ की मीटिंग?

शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • उद्धव ठाकरे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील की.
  • ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को पैसों के प्रलोभन में न आने की सलाह दी.
  • ठाकरे ने कहा, मुंबई को बेचने की साजिश हो रही है.

मुंबई. शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पाला बदलने के लिए पैसों के प्रलोभन में न आएं और मुंबई की खातिर एकजुट रहें. यह टिप्पणी महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) समेत विभिन्न स्थानीय और नगर निकायों के चुनावों से पहले आई है. संभवत: इस वर्ष के आखिर में इन निकायों के चुनाव हो सकते हैं.

जून 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह होने के बाद शिवसेना विभाजित हो गई थी, परिणामस्वरूप ठाकरे के नेतृत्व वाली तत्कालीन महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई. पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि ठाकरे ने रविवार को मुंबई में शिवसेना (उबाठा) शाखा प्रमुखों की बंद कमरे में हुई बैठक को संबोधित किया.

सूत्र ने ठाकरे के हवाले से कहा कि शाखा प्रमुख और निचले स्तर के अन्य कार्यकर्ता पार्टी की मुख्य ताकत हैं तथा उनकी एकता एवं ताकत के कारण ही संगठन ने अतीत में मुंबई में चुनाव जीते हैं. सूत्र ने ठाकरे के हवाले से कहा, “नगर निगम चुनाव के लिए एकता जरूरी है. आपको पाला बदलने के लिए पैसों की पेशकश की जा सकती है. कितने समय तक के लिए ये पैसे काफी होंगे? जो लोग उद्धव ठाकरे और शिवसेना को खत्म करना चाहते हैं, उनके दिमाग में सिर्फ धंधे का नजरिया है. वे मुंबई को बेचना चाहते हैं और इसे कॉरपोरेट को सौंपना चाहते हैं.”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “जो लोग पैसे के लालच में फंस जाते हैं, वे यह नहीं समझते कि उनका इस्तेमाल किया जा रहा है और बाद में उन्हें फेंक दिया जाएगा.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homemaharashtra

वे मुंबई को बेचना चाहते हैं… उद्धव ने बंद कमरे में किसके साथ की मीटिंग?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here