[ad_1]
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में रविवार शाम को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। यह कैंडल मार्च नेहरू पार्क से शुरू होकर रीगल चौराहे तक जाएगा। इस मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
.
राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने युवाओं से अपील की है कि वेस्ट कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में शामिल हो। सचिन रघुवंशी ने कहा कि राजा युवा लड़का था। उसकी आत्मा की शांति के लिए शाम को 6.30 बजे नेहरू पार्क से रीगल चौराहे तक एक कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
जिन लड़कों को लगता है कि राजा के साथ गलत हुआ है। किसी और के साथ गलत ना हो। क्योंकि आज कल लड़कों के साथ गलत हो रहा है। मैं चाहता हूं कि वे सब राजा को श्रद्धांजलि देने आए। कैंडल मार्च की जानकारी राजा की कर्जिन बहन ने सोशल मीडिया पर भी दी है।
शनिवार को भी निकला था कैंडल मार्च
शनिवार शाम को भी रीगल चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला गया था। इस दौरान भी राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी इसमें शामिल हुए थे। उनके साथ भी बड़ी संख्या में महिला और पुरुष राजा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। सचिन रघुवंशी ने आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की थी।

सोनम-राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते थे।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी सोनम
बता दें कि 11 मई को शादी के बाद 21 मई को राजा-सोनम शिलॉन्ग पहुंचे थे। 23 मई को परिवार से आखिरी बार बात हुई थी। 2 जून को राजा का शव मिला था। 17 दिन से गायब सोनम 9 जून को गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद ही हत्याकांड का खुलासा हुआ था।
ये भी खबर पढ़ें…
इंदौर में राजा रघुवंशी को दी श्रद्धांजलि

राजा के परिजन ने कैंडल मार्च निकाला और राजा को श्रद्धांजलि दी।
इंदौर में शनिवार शाम को लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही राजा की हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग की। पढ़िए पूरी खबर।
[ad_2]
Source link



