Home मध्यप्रदेश Gwalior News: A Young Man Set Himself On Fire Outside His Girlfriend’s...

Gwalior News: A Young Man Set Himself On Fire Outside His Girlfriend’s House – Gwalior News

35
0

[ad_1]

ग्वालियर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर के बाहर खुद को आग लगा ली। घटना के बाद 75 प्रतिशत तक झुलसने के कारण युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। सिकंदर कंपू के पास स्थित पटिया वाले बाबा मोहल्ले में 24 वर्षीय अजय कुशवाहा है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

पुलिस ने बताया है कि युवक मोहल्ले की एक युवती से प्रेम करता है और कुछ दिनों से उनके रिश्तों में तकरार चल रही थी। देर रात युवक ने युवती के घर के सामने पहुंचकर खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली। जब तक उसकी आग बुझाई गई, तब तक वह 75 प्रतिशत से ज्यादा झुलस चुका था। मोहल्ले के लोगों ने माधौगंज थाने को सूचना दी।

ये भी पढ़ें- मंदिर दान पेटी चोरी का खुलासा, 700 किलोमीटर दूर से बिना नंबर की कार सहित तीन को पकड़ लाई पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में पाया और तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक एक युवती के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में था और इसी संबंध से मानसिक रूप से परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। थाना प्रभारी का कहना है कि घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ की जा रही है और जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here