Home मध्यप्रदेश Two teenagers died after drowning in a well in Ashoknagar | अशोकनगर...

Two teenagers died after drowning in a well in Ashoknagar | अशोकनगर में कुएं में डूबने से दो किशोरों की मौत: SDRF ने बाहर निकाला शव; परिजन बोले- हत्या है, कुछ लड़के बुलाकर ले गए थे – Ashoknagar News

38
0

[ad_1]

मृतक अंकेश अहिरवार(14) और शैलेन्द्र रजक(15)​​​​​​​  की फाइल फोटो।

अशोकनगर के कबीर रोड स्थित जगदंबा कॉलोनी के दो किशोरों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। दोनों शनिवार को नहाने के लिए कुएं में गए थे। देर रात एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव को बाहर निकाला।

.

मृतक अंकेश अहिरवार(14) और शैलेन्द्र रजक(15) के परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि कुछ लड़के उनके बच्चों को घर से बुलाकर ले गए थे। परिजनों ने पुलिस को हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने एसडीओपी को भी आवेदन दिया है।

भीड़ के कारण एसडीओपी, टीआई सहित पुलिस बल को अस्पताल में तैनात किया गया।

भीड़ के कारण एसडीओपी, टीआई सहित पुलिस बल को अस्पताल में तैनात किया गया।

पोस्टमार्टम से पहले FIR की मांग, अस्पताल में जुटी भीड़ सुबह से ही जिला अस्पताल में मृतकों के परिजन और रिश्तेदार जमा हो गए। उन्होंने पोस्टमार्टम से पहले एफआईआर दर्ज करने की मांग की। बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने के कारण एसडीओपी विवेक शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान, देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा सहित पुलिस बल को अस्पताल में तैनात किया गया है।

हालांकि बाद में पुलिस ने उन लोगों को समझाया इसलिए इसके बाद कुछ लोग देहात थाने पहुंचे जहां पर दोनों में ही मर्ग कायम किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here