Mp Weather Today:पूर्वी मप्र में पारा उछला तो पश्चिमी इलाकों में तापमान लुढ़का, उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी – Mp Madhya Pradesh Weather Update Today: Northern Winds Increase Winter

एमपी मौसम आज: पश्चिमी मप्र में सर्दी ने दिखाए तेवर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्यप्रदेश में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। हवाओं के रुख से पारा चढ़-उतर रहा है। पूर्वी हिस्से में तापमान उछला है तो पश्चिमी मप्र में पार लुढ़का है। देश के ऊपरी हिस्से में सर्दी का सितम जारी है। वहां से आ रही ठंडी हवाएं मप्र में असर डाल रही हैं। आने वाले दिनों में पारा और लुढ़कने के आसार हैं।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान उज्जैन संभाग के जिलों में विशेष रूप से गिरा। इंदौर संभाग के जिलों में काफी गिरावट रही। सागर, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में काफी बढ़े एवं शेष संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। रीवा संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम संभागों में जिलों में काफी अधिकक गिरावट रही। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान दतिया-ग्वालियर में 8 डिग्री दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों में भी मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। पश्चिमी मप्र में दिन और रात का तापमान गिरा है तो पूर्वी मप्र में पारा उछला है। इंदौर में रात का पारा एक दिन में पांच डिग्री तक गिरा है। वहीं सीधी में चार डिग्री से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे ठंडा ग्वालियर है। ग्वालियर में 7.9, दतिया में 8.1, पचमढ़ी-उज्जैन में 10.2, रतलाम-धार में 10.3, इंदौर में 10.4, गुना-नौगांव में 10.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान की बात करें तो खास परिवर्तन नहीं रहा। प्रदेश में सबसे गर्म दमोह में रहा। दमोह में 32.2, मंडला में 32, उमरिया में 31.8, खरगोन में 31.5, खंडवा-जबलपुर में 30.5, नर्मदापुरम-सागर में 29.9, सीधी में 29.6, गुना में 29.4, सतना में 29.3, राजगढ़-छिंदवाड़ा में 29, भोपाल में 28.9, रायसेन में 28.6, बैतूल-रतलाम में 28.2 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में चल रहा उतार-चढ़ाव महाराष्ट्र से लेकर रीवा तक बने एक ट्रफ के कारण हवाओं के अलग-अलग रुख के कारण हो है। जानकार बता रहे हैं कि फिलहाल पाकिस्तान के आसपास एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। पूर्वी मध्य प्रदेश में हवा का रुख दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। शनिवार को राजधानी सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में दिन के तापमान में गिरावट होने के भी आसार हैं। 26 दिसंबर को एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने के संकेत हैं, इसके आगे बढ़ने के बाद 28 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है।