Home मनोरंजन नेटफ्लिक्स पर राणा नायडू 2 का रिव्यू: दग्गुबाती का दमदार एक्शन

नेटफ्लिक्स पर राणा नायडू 2 का रिव्यू: दग्गुबाती का दमदार एक्शन

36
0

[ad_1]

Last Updated:

Rana Naidu 2 Review: ‘राणा नायडू 2’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इसमें राणा दग्गुबाती, वेंकटेश, कृति खरबंदा, अर्जुन रामपाल और सुरवीन चावला हैं. यह सीरीज एक्शन, वॉयलेंस और बोल्ड कंटेंट से भरी है.

Rana Naidu 2 Review: वो 'अधपकी खिचड़ी', जिसमें मसाले तेज और दाल कम... पर...

हाइलाइट्स

  • ‘राणा नायडू 2’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई.
  • सीरीज में एक्शन, वॉयलेंस और बोल्ड कंटेंट है.
  • राणा दग्गुबाती और वेंकटेश मुख्य भूमिकाओं में हैं.

3

13 जून 2024|हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और इंग्लिश8 एपिसोड|एक्शन, क्राइम, ड्रामा

Starring: राणा दग्गुबाती, कृति खरबंदा वेंकटेश, अर्जुन रामपाल, सुरवीन चावला, राजेश जैस, डिना मोरियोDirector: करण अंशुमन, सुपर्ण एस वर्माMusic:

Watch Trailer

अगर आप किसी तड़कती भड़कती मसाला और वॉयलेंट फिल्म या सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म होता है. नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर साउथ के सुपरस्टार्स से लदी फुल मसालेदार-एक्शनदार सीरीज आ चुकी है. ये है ‘राणा नायडू 2’. जहां कहानी पिछली बार खत्म हुई थी वहीं से शुरू होती है. उसी लेवल का वॉयलेंस, मारधाड़, बोल्ड सीन, गाली-गलौज, ग्लैमर, बड़ी-बड़ी गाड़ी, ढेर सारा पैसा, नेतानगरी, क्रिकेट और एक्शन देखने को मिलता है. पिछली बार इस सीरीज को जहां एक धड़े ने पसंद किया था तो एक धड़े ने आलोचना कि थी इसमें भर-भर के वेवजह के सेक्स सीन और बोल्डनेस भरी है. खैर ये सीरीज है ही गैंगस्टर व अपराध आधारित तो मेकर्स ने एक बार फिर वही सब मसाले भर-भरकर इस्तेमाल किए हैं. तो चलिए बताते हैं ‘राणा नायडू 2’ का रिव्यू.

‘राणा नायडू 2’ में राणा दग्गुबाती, कृति खरबंदा वेंकटेश, अर्जुन रामपाल, सुरवीन चावला, राजेश जैस से लेकर डिना मोरियो जैसे सितारे हैं. इसे करण अंशुमन, अनन्या पांडे, कर्मण्य आहूजा, रयान सोअरेस और करण गौहर ने लिखा है तो करण अंशुमन ने सुपर्ण एस वर्मा और अभय चोपड़ा के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. ये 13 जून 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.

‘राणा नायडू 2’ के बारे में
ये फ्रेंचाइजी अमेरिकी क्राइम प्ले ‘रे डोनोवन’ का रूपांतरण है. जहां एक फैमिली मैन (राणा नायडू) कैसे अपने काम की वजह से कई बार सकंट में फंस जाता है. उसके काम की आंच उसके परिवार तक आ जाती है और वह अपनी फैमिली को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. लेकिन एक पेंच है. वह बीवी बच्चों के लिए जान दे सकता है तो पिता (वेंकटेश) के साथ उसके रिश्ते खटास भरे हैं.

‘राणा नायडू 2’ की कहानी
सीरीज की शुरुआत राणा की नई जिंदगी से होती है कि कैसे वह अब गैंगस्टर वाले काम छोड़कर परिवार और सही चीजों को ही मैनेज करेगा. राणा एक अंहकारी, पावरफुल और परफेक्ट बॉलीवुड हीरो किस्म का आदमी है. मगर कहानी शुरू होने के पांच मिनट बाद ही उसकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है. उसके इकलौते बेटे को किसी ने किडनैप कर लिया है. अब वह अपने बेटे को बचाने के लिए किसी की जान ले भी सकता है तो दे भी सकता है. ऐसे उसकी किस्मत एक बार फिर उसे पुराने धंधे की ओर ले जाती है और एक क्रूर अरबपति (रजत कपूर) उसे इस बार इस मुश्किल का फायदा उठाते हुए अपने साथ काम पर रखने के लिए मना लेता है. इस क्रूर रईस की बेटी (कृति खरबंदा) भी है. अब इस कहानी के साथ साथ दूसरे हीरो की भी अपनी कहानी चल रही है. एक ओर राणा का क्लेश पिता के साथ भी चल रहा है. पिता के भी अपने धंदे हैं. वहीं राणा के भाई (सुशांत सिंह और अभिषेक बनर्जी) भी अपनी अपनी मुसीबत में फंसे हैं. राणा की एक बेटी (अफरा सईद) भी है जो पिछले सीजन में पड़ोसी के प्यार में पड़ गई थी. वह रैपर है. वह भी इस बार नए चुंगल में फंसती दिखती है. अब इस पूरे परिवार के भूचाल में नेकदिल राणा की पत्नी (सुरवीन चावला) का दिल बैठा जा रहा है. अब आप इस 8 सीरीज में इन सभी कहानी को एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुंचते देखोगे और भर भर कर थ्रिलर देखने को मिलेगा.

‘राणा नायडू 2’ का रिव्यू
‘राणा नायडू 2’ का एक प्रॉब्लम हिंदी में डब करने वाला भी है. राणा दग्गुबाती जैसे तैसे अपने हिस्से को संभाल लेते हैं लेकिन वेंकटेश का वही पिछले सीजन वाला प्रॉब्लम है, उनकी डायलॉग डिलीवरी हिंदी में परफेक्ट बैठ ही नहीं पाती. बल्कि कहीं कहीं तो चुलबुला रोल प्ले करने के चक्कर में वह ओवरएक्टिंग भी कर बैठते हैं. वहीं दग्गुबाती ने अपने किरदार को जस का तस पकड़कर रखा. वह सख्त और मजबूत पर्सनैलिटी में जच रहे हैं. मेकर्स ने ज्यादातर मेल किरदार के साथ महिलाओं के साथ अफेयर-सेक्स और ब्लैकमेल करने वाली स्टोरी कुछ ज्यादा ही जोड़ दी है. कहते हैं कि खाना अगर बनाओ तो एक बैलेंस होना जरूरी है. अगर आप जरूरत से ज्यादा मसाला डालोगे तो स्वाद बढ़ेगा नहीं बल्कि बिगड़ जाएगा.

53 साल पुराना कल्ट सॉन्ग, मीना कुमारी के नाम पर मेकर्स ने दर्शकों को बनाया ‘उल्लू’, कोई नहीं पकड़ पाया ये 1 गलती

क्यों देखें
‘राणा नायडू 2’ उन दर्शकों को पसंद आ सकती है जिन्हें मारधाड़ और बोल्ड कंटेंट देखना पसंद है. जिन्हें दग्गुबाती जैसा रफ एंड टफ हीरो पसंद आता है. अगर आपको पहला सीजन इसका पसंद आया था तो भी उसी क्लेवर के साथ मेकर्स ने जोड़ा है. निश्चित तौर पर आपको ये इंप्रेस कर सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि सीरीज में एक गति है, जो आपको बांधने की पूरी कोशिश भी करती है. मगर आप अगर कहानी, निर्देशन और लॉजिक देखने वाले दर्शक हैं तो ये आपको निराश कर सकती है.

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

Rana Naidu 2 Review: वो ‘अधपकी खिचड़ी’, जिसमें मसाले तेज और दाल कम… पर…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here