Home मध्यप्रदेश Piece of meat found floating in the Nevaj river; VIDEO | नेवज...

Piece of meat found floating in the Nevaj river; VIDEO | नेवज नदी में मांस का टुकड़ा तैरता मिला; VIDEO: राजगढ़ में पानी में दिखे चर्बी के टुकड़े, नपा सीएमओ बोले- साफ करवा दिया है – rajgarh (MP) News

32
0

[ad_1]

राजगढ़ की पवित्र नेवज नदी में मांस का कचरा मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सोमवार शाम को नदी के छोटे पुल के पास पानी में मांस के अपशिष्ट और चर्बी के टुकड़े तैरते मिले।

.

स्थानीय निवासी संदीप विश्वकर्मा और उनके दोस्त अनिल शाम 7 बजे मछलियों को दाना डालने गए थे। वहां उन्हें नदी से बदबू आ रही थी। पानी में मांस की चर्बी के टुकड़े तैर रहे थे। अनिल ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

पूजा-पाठ और स्नान के लिए आते हैं लोग नेवज नदी राजगढ़ के लोगों की जीवनरेखा है। यह पानी शहर के घरों में आपूर्ति के लिए भी इस्तेमाल होता है। नदी का धार्मिक महत्व भी है। लोग यहां पूजा-पाठ और स्नान के लिए आते हैं।

नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

नदी से कचरा निकलवा दिया है- नपा सीएमओ राजगढ़ नगर पालिका के सीएमओ पवन अवस्थी ने बताया कि सूचना मिलते ही कर्मचारियों को भेजकर नदी से कचरा निकलवा दिया गया है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किसने नदी में कचरा फेंका।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here