[ad_1]

मऊगंज जिले की नईगढ़ी पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर खडुई नदी पुल के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 650 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।
.
एक व्यक्ति को हाथ में झोला लिए पकड़ा गया
थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को यह कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लालगंज से नईगढ़ी की ओर गांजा ले जा रहा है। पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों के साथ खडुई नदी पुल पर घेराबंदी की। एक व्यक्ति को हाथ में झोला लिए पकड़ा गया।
काली पन्नी में रखा गांजा और पुड़ियां बरामद
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान संसारीलाल जायसवाल (53) के रूप में बताई। वह नईगढ़ी के वार्ड नंबर 13 का रहने वाला है। उसके झोले से काली पन्नी में रखा गांजा और पुड़ियां बरामद हुईं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक आर.पी. वर्मा, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर, आरक्षक अवनीश पांडेय, वीरेन्द्र शुक्ला और विवेकानंद यादव की भूमिका रही।
[ad_2]
Source link



