Home मध्यप्रदेश Indore Raja Murder Case: Raja Brother Vipul Responds After Sonam Raghuvanshi Arrested...

Indore Raja Murder Case: Raja Brother Vipul Responds After Sonam Raghuvanshi Arrested News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Raja Murder Case:’जब तक कबूल न करे, हम दोषी नहीं मानते’, राजा के भाई विपुल बोले

39
0

[ad_1]

इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब उनके भाई विपुल रघुवंशी ने पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि सोनम रघुवंशी ने आत्मसमर्पण नहीं किया, बल्कि वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मिली थी, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।

Trending Videos

विपुल रघुवंशी ने कहा, “मैंने रात करीब 2 बजे गोविंद से बात की थी। उसने बताया कि सोनम यूपी में मिली है। इसके बाद हमने यूपी पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया। यह कहना गलत है कि सोनम ने आत्मसमर्पण किया।”

‘जब तक कबूल न करे, हम उसे दोषी नहीं मानते’

विपुल ने कहा कि सोनम और राजा की शादीशुदा जिंदगी खुशहाल थी। मैंने कभी दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं देखा। जब तक सोनम खुद यह स्वीकार नहीं करती कि वह इस मामले में शामिल है, हम उसे दोषी नहीं मान सकते। उन्होंने आगे कहा, ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तक नहीं मिली, एसपी फोन नहीं उठाते, मेघालय के सीएम सिर्फ बातें कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें- Sonam Raghuwanshi: सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर में किया आत्मसमर्पण, गिरफ्तार की गई; पढ़ें चौंकाने वाला खुलासा

विपुल ने मेघालय पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘मेघालय के मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं कि पुलिस 24×7 काम कर रही है, लेकिन हमने एसपी को कई बार फोन किया, उन्होंने एक बार भी फोन नहीं उठाया। अभी तक हमें राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तक नहीं सौंपी गई है।’

 

‘CBI से हो जांच’

परिवार ने मामले की जांच सीबीआई या मध्य प्रदेश पुलिस को सौंपने की मांग की है। विपुल ने कहा, “हमें यह तक नहीं पता कि सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची। शिलांग पुलिस ने हमसे कोई जानकारी साझा नहीं की। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि अगर सोनम इस मामले में दोषी है, तो उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।” परिवार का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच केवल तभी संभव है जब यह किसी केंद्रीय एजेंसी या राज्य की विश्वसनीय पुलिस को सौंपा जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here