Home मध्यप्रदेश Abhishekam of Lord Jagannath Baldev and Subhadra will be held in ISKCON...

Abhishekam of Lord Jagannath Baldev and Subhadra will be held in ISKCON | इस्कॉन में होगा भगवान जग्गनाथ बलदेव और सुभद्रा का अभिषेक: ‘जल गंगा संवर्धन पखवाड़े’ में इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालु भी कर सकेंगे पंचामृत पूजन – Ujjain News

37
0

[ad_1]

इस्कॉन उज्जैन द्वारा “जल गंगा संवर्धन पखवाड़े” के अंतर्गत पर्यावरण एवं समरसता के प्रतीक भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य स्नान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 11 जून को प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तक इस्कॉन मंदिर उज्जैन में एक विशेष बेदी पर भगवान श्रीजगन्नाथ,

.

इस्कॉन के पीआरओ पंडित राघव दास ने बताया कि अलौकिक स्नान महोत्सव में गंगा, यमुना, नर्मदा, शिप्रा एवं कोटी-कोटी तीर्थों के जल के माध्यम से भगवान का अभिषेक स्वयं भक्तगण अपने हाथों से कर सकेंगे। इस आयोजन की विशेषता यह है कि इसमें कोई जाति का भेद नहीं है, केवल अनुरोध यही है कि श्रद्धालु शुद्ध और सुसंस्कृत पारंपरिक वेशभूषा में पधारें जिसमें पुरुष धोती-कुर्ता और महिलाएं साड़ी में अभिषेक कर लाभ पुण्य कमा सकेंगी।

इसी माह इस्कॉन की रथयात्रा भी

उज्जैन में रथ यात्रा दिनांक 27 जून दोपहर 2:00 बजे मंडी चौराहा से प्रारंभ होकर चामुंडा माता चौराहा, ओवरब्रिज, घंटाघर, तीन बत्ती चौराहा, देवास रोड होते हुए कालिदास अकादमी स्थित गुंडिचा मंदिर तक जाएगी, जहां भगवान की सात दिवसीय विश्राम यात्रा होगी।

इस वर्ष इस्कॉन मध्यप्रदेश द्वारा 42 स्थानों पर रथ यात्राओं का आयोजन करने जा रहा है, जिनमें से 8 यात्राएं इस्कॉन इंदौर तथा 34 यात्राएं इस्कॉन उज्जैन द्वारा आयोजित होंगी, जो लगभग 26 जिलों को कवर करेंगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here