Home मध्यप्रदेश Bhopal News: Huge Fire In Factory In Govindpura, Half A Dozen Slums...

Bhopal News: Huge Fire In Factory In Govindpura, Half A Dozen Slums Evacuated – Amar Ujala Hindi News Live

32
0

[ad_1]

राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक पुट्ठे की फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग भड़कने से दहशत फैल गई और फैक्ट्री की बाउंड्रीवॉल से सटी आधा दर्जन झुग्गियों को खाली करा लिया गया। हालांकि आग से झुग्गियों को कम नुकसान हुआ है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी वेद प्रकाश गोयल की गोविंदपुरा एच-सेक्टर, आदर्श नगर में पुट्ठा फैक्ट्री है। रात करीब आठ बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। पूरे फैक्ट्री में पुट्ठे रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई। सूचना के बाद दर्जन भर दमकलों को अलग-अलग फायर स्टेशनों से पहुंचाया गया। नगर निगम, पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री मालिक को भी सूचना दी गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

ये भी पढ़ें- पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में फर्जीवाड़ा: एक सॉल्वर ने कई अभ्यर्थियों की ओर से दी परीक्षा, अब तक 21 FIR दर्ज

मलबे से उठ रहा धुआं, दमकल तैनात

फैक्ट्री के अंदर सैकड़ों टन पुट्ठा और रॉ मटेरियल रखा हुआ था, जिसमें अधिकांश आग में जल गया है। पुट्ठों के गठानों पर पानी फेंकने के कारण वे गीले हो गए हैं। आग तो बुझ गई, लेकिन गट्ठों के नीचे से कहीं-कहीं देर रात तक धुआं निकल रहा है। एहतियात के तौर पर दो दमकल वाहनों और दमकलकर्मियों को वहां तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें- भोपाल में यूनानी डॉक्टर चला रहा था अवैध क्लीनिक, CMHO की टीम ने किया सील, कई संचलक क्लीनिक छोड़ भागे

कारणों का पता नहीं

आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना कारण माना जा रहा है। फैक्ट्री के पास कई झुग्गियां हैं। तेज हवा होने के कारण आग झुग्गियों को अपनी चपेट में न ले ले, इसलिए आधा दर्जन झुग्गियों को पुलिस और प्रशासन ने खाली करा लिया। आग के दौरान दहशत में झुग्गीवासी सड़कों पर एकत्रित रहे।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here