[ad_1]
Success Story: छोटे से गांव में पैदा हुआ ये लड़का 40 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते 500 करोड़ रुपये की कंपनी बना देगा, ऐसा तो उसके परिवार ने भी नहीं सोचा होगा. लेकिन ये हुआ. उसने इस छोटी-सी उम्र में कई बार असफलताओं का स्वाद भी चखा. लेकिन असफलताओं से सबक लेते हुए ऐसे स्तर पर पहुंच गया, जहां से उसकी कामयाबी ने शोर मचा दिया. हम बात कर रहे हैं हैप्पीलो (Happilo) के फाउंडर विकास डी. नाहर की. हैप्पीलो के ड्राई फ्रूट्स, मसाले और चॉकलेट्स बाजार में काफी तेजी से बिक रहे हैं. जानते हैं विकास नाहर ने केवल कुछ हजार से काम शुरू करके, कैसे इतना बड़ा बिजनेस अंपायर खड़ा कर दिया, जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
शिक्षा की बात करें तो विकास डी. नाहर ने बेंगलुरु विश्वविद्यालय से 2005 में कंप्यूटर साइंस की डिग्री ली. इसके बाद जैन ग्रुप में सीनियर इम्पोर्ट मैनेजर के तौर पर काम शुरू किया. यहां उन्होंने इंटरनेशनल ट्रेड की बारीकियों को समझा, लेकिन उनका दिल कहीं और था. नौकरी से संतुष्ट नहीं होकर उन्होंने 2008 में पुणे के सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में एमबीए किया. एमबीए के बाद वह “सात्विक” कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर बने.
असफलता से सीखना ही सफलता की कुंजी
बार-बार गिरने के बावजूद वो उठते रहे, सीखते रहे. और फिर आया वो ऐतिहासिक साल- 2016. इस वर्ष विकास डी. नाहर ने सिर्फ 10,000 रुपये और दो कर्मचारियों के साथ हैप्पीलो की नींव रखी. उनकी पत्नी की 20 लाख रुपये की सेविंग को काम में लगाया गया. ड्राई फ्रूट्स चूंकि महंगे होते हैं, तो इतने में भी काम बनना आसान नहीं था. इसके बाद 80 लाख रुपये की रकम सरकारी स्कीम CGTMSE (क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्माल इंट्रप्राइजेज) के माध्यम से जुटाई गई.
पोर्टफोलियो में 40 से ज्यादा ड्राई फ्रूट्स
विकास की मेहनत, दृढ़ता और इनोवेशन की सोच ने हैप्पीलो को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. उन्होंने क्वालिटी पर समझौता नहीं किया और प्रोडक्ट्स की रेंज को लगातार बढ़ाया. आज हैप्पीलो 40 से ज्यादा ड्राई फ्रूट्स, 60 मसालों और 100 से अधिक चॉकलेट्स का निर्माण करता है. फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और देशभर के रिटेल स्टोर्स में इसकी मजबूत पकड़ बन चुकी है.
कई भाषाएं जानते हैं विकास डी. नाहर
विकास न सिर्फ बिजनेस में, बल्कि भाषाओं में भी माहिर हैं. वे अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मारवाड़ी और स्पेनिश में बात कर सकते हैं. इससे उन्हें निवेशकों और ग्राहकों से बेहतर संवाद करने में मदद मिलती है. 2023 में वे “शार्क टैंक इंडिया सीजन 2” में डिजिटल गेस्ट शार्क बने और “द हेल्थ फैक्ट्री” व “नारा आबा” जैसे स्टार्टअप्स में निवेश किया. उनकी कहानी इतनी प्रेरणादायक बनी कि उन्हें फोर्ब्स और टाइम्स की “40 अंडर 40” लिस्ट में जगह मिली.
[ad_2]
Source link


