[ad_1]
Last Updated:
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने 1 जून, 2025 से एफडी ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है. 1 जून से 5 साल की एफडी पर 0.70 फीसदी की बड़ी कटौती की गई है, जो 9.10 फीसदी से घटकर 8.40 फीसद…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- आज 9.1% ब्याज पर FD बुक करने का आखिरी मौका.
- 1 जून, 2025 से सूर्योदय बैंक की FD दरें घटेंगी.
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दरें 4.4% से 8.4% तक होंगी.
नई दिल्ली. फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) निवेशकों के लिए आज (31 मई) को 9.10 फीसदी सालाना की रेट पर एफडी बुक करने की आखिरी तारीख है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने 1 जून, 2025 से एफडी ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है. ऐसे में ग्राहकों के पास ज्यादा ब्याज कमाने का मौका सिर्फ आज के लिए ही बचा है. बता दें कि गौरतलब है कि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक इस समय बाजार में सबसे आकर्षक एफडी ब्याज दरों में से एक पेश कर रहा है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल की एफडी पर सालाना 9.10 फीसदी तक ब्याज ऑफर करता है.
1 जून से सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के आम ग्राहकों के लिए एफडी पर ब्याज दरें 4 फीसदी से 8 फीसदी के बीच होंगी. वहीं, 5 साल की एफडी पर ब्याज दर 8.6 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी कर दी गई है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई एफडी दरें 4.4 फीसदी से 8.4 फीसदी तक होंगी. सभी टेन्योर पर 0.10 फीसदी की कटौती की गई है, जबकि 5 साल की एफडी पर 0.70 फीसदी की बड़ी कटौती की गई है, जो 9.10 फीसदी से घटकर 8.40 फीसदी रह जाएगी.
आम ग्राहकों के FD की नई दरें
7 से 14 दिन- 4.00 फीसदी
15 से 45 दिन- 4.25 फीसदी
46 से 90 दिन- 4.50 फीसदी
91 दिन से 6 महीने- 5.00 फीसदी
6 महीने 1 दिन- 7.25 फीसदी (सालाना यील्ड 7.45%)
6 महीने 1 दिन से 9 महीने- 5.50 फीसदी
9 महीने से कम 1 साल- 6.00 फीसदी
1 साल- 7.90% (सालाना यील्ड 8.14 फीसदी)
1 साल से 15 महीने- 8.00 फीसदी
15 से 18 महीने- 8.25 फीसदी
18 महीने से 2 साल- 8.10 फीसदी
2 साल से 30 महीने- 8.15 फीसदी
30 से 36 महीने- 8.40 फीसदी
3 साल से कम 5 साल- 6.75 फीसदी
5 साल- 8.00 फीसदी
5 साल से 10 साल- 7.25 फीसदी
वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD की नई दरें
7 से 14 दिन- 4.40 फीसदी
15 से 45 दिन- 4.65 फीसदी
46 से 90 दिन- 4.90 फीसदी
91 दिन से 6 महीने- 5.40 फीसदी
6 महीने 1 दिन- 7.65 फीसदी (सालाना यील्ड 7.87 फीसदी)
6 महीने 1 दिन से 9 महीने- 5.90 फीसदी
9 महीने से कम 1 साल- 6.40 फीसदी
1 साल- 8.30 फीसदी (सालाना यील्ड 8.56 फीसदी)
1 साल से 15 महीने- 8.40 फीसदी
15 से 18 महीने- 8.65 फीसदी
18 महीने से 2 साल- 8.50 फीसदी
2 साल से 30 महीने- 8.55 फीसदी
30 से 36 महीने तक 8.80 फीसदी (सालाना यील्ड 9.09 फीसदी)
3 साल से कम 5 साल- 7.15 फीसदी
5 साल- 8.40 फीसदी
5 से 10 साल- 7.65 फीसदी
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link


