Home देश/विदेश Jyoti Malhotra Latest News: ज्योति मल्होत्रा, केरल टूरिज्म और CM पिनराई विजयन...

Jyoti Malhotra Latest News: ज्योति मल्होत्रा, केरल टूरिज्म और CM पिनराई विजयन के दामाद… बीजेपी ने पूछा सवाल, असली एजेंडा क्या है?

37
0

[ad_1]

Last Updated:

Jyoti Malhotra Latest News: भाजपा नेता के. सुरेन्द्रन ने पाक जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की केरल यात्रा पर सीएम पिनराई विजयन से सवाल किए. ज्योति को 26 मई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

ज्योति मल्होत्रा, केरल टूरिज्म और CM पिनराई के दामाद... असली एजेंडा क्या है?

ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • भाजपा ने ज्योति मल्होत्रा की केरल यात्रा पर सवाल उठाए.
  • ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
  • ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े होने का आरोप है.

नई दिल्ली.पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर भाजपा नेता और केरल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेन्द्रन ने सीएम पिनराई विजयन से तीखे सवाल किए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पाक जासूस ज्योति मल्होत्रा की कन्नूर यात्रा केरल पर्यटन द्वारा प्रायोजित थी, जिसे कोई और नहीं बल्कि पिनराई विजयन के दामाद चलाते हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, “वह किससे मिली? वह कहां गई? असली एजेंडा क्या है? केरल पाक से जुड़े जासूस के लिए रेड कार्पेट क्यों बिछा रहा है? पिनराई विजयन, केरल हमारे देश के आंतरिक और बाहरी खतरों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह में बदल रहा है.”

उल्लेखनीय है, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार की एक अदालत ने 26 मई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने नौ दिनों की रिमांड पर लिया था, इस दौरान पुलिस ने उससे पूछताछ की और जासूसी से संबंधित महत्वपूर्ण सुराग जुटाने का प्रयास किया. इससे पहले भी पुलिस ने ज्योति को दो बार रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान जांच एजेंसियों ने ज्योति से गहनता से पूछताछ की थी.

ज्योति मल्होत्रा यूट्यूबर है और उसे 16 मई को सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था. वह उन 12 लोगों में शामिल थी, जिन्हें जासूसी के संदेह में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था.

बताया गया कि वह पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी. भारत ने कथित तौर पर जासूसी में लिप्त होने के कारण 13 मई को दानिश को देश से निष्कासित कर दिया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), खुफिया ब्यूरो और सैन्य खुफिया अधिकारियों ने भी मल्होत्रा से पूछताछ की. जांच से पता चला है कि वह पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और कुछ अन्य देशों में गई थी. पुलिस ने कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी मल्होत्रा को एक ‘एसेट’ के रूप में विकसित कर रही थी.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

ज्योति मल्होत्रा, केरल टूरिज्म और CM पिनराई के दामाद… असली एजेंडा क्या है?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here