[ad_1]

दतिया में मंगलवार को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्री मानसून मेंटनेंस काम करेगी। इसके चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
.
सरसई के 33 केवी फीडर के तहत कई क्षेत्र प्रभावित होंगे। इनमें सरसई और उनाव सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी फीडर शामिल हैं। नयाखेड़ा के 33 केवी फीडर के अंतर्गत नयाखेड़ा और बसई सब स्टेशन से जुड़े 11 केवी फीडर भी बंद रहेंगे। इसके अलावा सिंधवारी, चिरूला, गंधारी, डगरई, शास्त्री नगर और नवोदय के फीडर प्रभावित होंगे। बीकर क्षेत्र के दोनों आबादी फीडर और इमलिया पंप फीडर भी बंद रहेंगे। दुरसड़ा, खोदन, जिगना और रिछारी के आबादी फीडर की सप्लाई भी रोकी जाएगी।
कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है उनाव आबादी, बेहरूका पंप, भदोना आबादी और सिलोरी पंप-2 फीडर भी प्रभावित होंगे। कामद के पंप फीडर और पिपरौआ पंप फीडर, पचोखरा पंप फीडर, परासरी आबादी और सरसई आबादी फीडर पर भी काम होगा। विद्युत कंपनी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। यह कटौती सुरक्षा कारणों से की जा रही है।
[ad_2]
Source link



