मध्यप्रदेश

Mp News:शिवलिंग खंडित करने को लेकर हिंदू संगठनों ने किया दमोह बंद, सुबह से ही पुलिस बल तैनात – Hindu Organisations Call For Damoh Band Today, Protesting Against Conversion


दमोह में हिंदू संगठनों ने शहर बंद का आह्वान किया है।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

दमोह में शिवलिंग खंडित करने की घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शुक्रवार को शहर बंद का आह्वान किया है। सुबह छह बजे से ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर निकल आए थे। लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की थी। बंद की अपील को देखते हुए सुबह से ही शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। 

एडिशनल एसपी व सीएसपी स्वयं पूरे शहर का भ्रमण कर रहे हैं ताकि कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति न बने। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंदू-विरोधी गतिविधियों को लेकर यह दमोह बंद का आह्वान किया है। कथित धर्मांतरण और पिछले दिनों शिवलिंग को खंडित करने की घटना को लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित हैं। जिले में हो रही गोहत्या का भी विरोध किया जा रहा है। 

दो दिन पहले संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक में दमोह बंद की रूपरेखा तैयार की थी। इसमें प्रमुख रूप से तीन बिंदू रखे थे। इनमें धर्मांतरण और शिवलिंग को खंडित करने वाली घटना साथ ही गोहत्या पर रोक न लगने को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया था। 23 दिसंबर को बंद का आह्वान किया गया था। संगठन के कार्यकर्ता पूरे शहर का भ्रमण कर रहे हैं। जिन लोगों की दुकानें खुली हैं, उन्हें दुकानें बंद करने के लिए कह रहे हैं ताकि इस बंद को समर्थन मिल सके।

विस्तार

दमोह में शिवलिंग खंडित करने की घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शुक्रवार को शहर बंद का आह्वान किया है। सुबह छह बजे से ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर निकल आए थे। लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की थी। बंद की अपील को देखते हुए सुबह से ही शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। 

एडिशनल एसपी व सीएसपी स्वयं पूरे शहर का भ्रमण कर रहे हैं ताकि कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति न बने। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंदू-विरोधी गतिविधियों को लेकर यह दमोह बंद का आह्वान किया है। कथित धर्मांतरण और पिछले दिनों शिवलिंग को खंडित करने की घटना को लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित हैं। जिले में हो रही गोहत्या का भी विरोध किया जा रहा है। 

दो दिन पहले संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक में दमोह बंद की रूपरेखा तैयार की थी। इसमें प्रमुख रूप से तीन बिंदू रखे थे। इनमें धर्मांतरण और शिवलिंग को खंडित करने वाली घटना साथ ही गोहत्या पर रोक न लगने को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया था। 23 दिसंबर को बंद का आह्वान किया गया था। संगठन के कार्यकर्ता पूरे शहर का भ्रमण कर रहे हैं। जिन लोगों की दुकानें खुली हैं, उन्हें दुकानें बंद करने के लिए कह रहे हैं ताकि इस बंद को समर्थन मिल सके।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!