Home मध्यप्रदेश Illegal boring without permission in Balaghat | बालाघाट में बिना अनुमति अवैध...

Illegal boring without permission in Balaghat | बालाघाट में बिना अनुमति अवैध बोरिंग: राजस्व विभाग की टीम ने दो मशीनें जब्त की – Balaghat (Madhya Pradesh) News

36
0

[ad_1]

बालाघाट जिले को 1 अप्रैल से जल अभावग्रस्त घोषित किया गया है। इस दौरान बिना अनुमति बोरिंग करवाने पर प्रतिबंध है। लामता थाना क्षेत्र के चरेगांव चैकी के पटवारी हल्का टिटवा में एक मामला सामने आया है।

.

कटेगांव में भवनलाल सोनडहारे के खेत में बिना अनुमति नलकूप खनन के लिए दो बोरिंग मशीनें लगाई गई थीं। सूचना मिलने पर एसडीएम गोपाल सोनी के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई की। दोनों बोरिंग वाहन ( केए 01 एमएफ 5988 और केए 01 एए 2089) को जब्त कर चरेगांव चैकी में रखवाया गया है।

इसी ट्रक पर मशीन लाया गया था। राजस्व विभाग की टीम ने जब्त कर

इसी ट्रक पर मशीन लाया गया था। राजस्व विभाग की टीम ने जब्त कर

एसडीएम सोनी ने बताया कि जल अभावग्रस्त क्षेत्र में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना नलकूप खनन प्रतिबंधित है। इस मामले में पुलिस को रिपोर्ट भेजा जाएगा। पुलिस पेयजल संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here