Home मध्यप्रदेश A truck loaded with liquor hangs from a bridge in Narsinghpur |...

A truck loaded with liquor hangs from a bridge in Narsinghpur | नरसिंहपुर में शराब से भरा ट्रक पुल से लटका: इंजन में आग से जल गया, चालक घायल; ग्रामीणों ने पेटियां लूटी – Narsinghpur News

34
0

[ad_1]

हादसा गोटेगांव-जबलपुर स्टेट हाईवे पर हुआ है।

नरसिंहपुर में गोटेगांव-जबलपुर स्टेट हाईवे पर सोमवार को एक ट्रक शेढ़ नदी पुल से लटक गया। ट्रक में अंग्रेजी शराब की 900 पेटियां थीं। हादसे में ट्रक में आग लग गई और चालक घायल हो गया।

.

ट्रक (एमपी 09 एचएच 1392) इंदौर से रीवा जा रहा था। चालक के अनुसार, शेढ़ बेलखेड़ी पुल की ढलान पर स्टेयरिंग से नियंत्रण खो गया। ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी के ऊपर लटक गया। कुछ ही देर में ट्रक में आग लग गई।

लोग शराब की पेटियां उठाकर ले गए

पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ट्रक पूरी तरह जल चुका था। शराब की अधिकतर पेटियां या तो आग में जल गईं या फिर लोग उठा ले गए। सुबह होते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बची हुई शराब की पेटियां उठा लीं।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here