[ad_1]
हरदा में शासकीय महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। संगठन के पूर्व संभागीय कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शाह ने बैठक की अध्यक्षता की।
.
बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्यों के साथ तहसील और विकासखंड के सभी अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष गणेश पटवारे ने नए पदाधिकारियों को संघ की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने अमरकंटक में हुए प्रांतीय अभ्यास वर्ग के दिशा-निर्देशों की जानकारी भी दी।

नरेंद्र कुमार शाह ने तहसील और विकासखंड स्तर के पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि तहसील इकाई के सहयोग से ही शत-प्रतिशत सदस्यता लक्ष्य पूरा होगा। शाह ने पदाधिकारियों से दूरदराज के शिक्षकों की समस्याओं को जिला कार्यकारिणी तक पहुंचाने का आग्रह किया।
जिला उपाध्यक्ष गजानंद मालवीय ने 1 जून को होने वाले संभाग स्तरीय निर्वाचन की जानकारी दी। सदन ने सर्वसम्मति से संभाग के लिए नामों का चयन किया। बैठक में जिला महिला प्रमुख सुचिता चंदेल, उपाध्यक्ष सूर्यकांत चौरे, कोषाध्यक्ष रामभरोस समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला सचिव शमुकेश कुमार मालवीय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
[ad_2]
Source link



