Home मध्यप्रदेश Combination of Shani Jayanti and Bhaumvati Amavasya on 27 May | 27...

Combination of Shani Jayanti and Bhaumvati Amavasya on 27 May | 27 मई को शनि जयंती और भौमवती अमावस्या का संयोग: शनि मंदिरों में अभिषेक, महाआरती और भंडारे का आयोजन होगा – Ujjain News

34
0

[ad_1]

27 मई मंगलवार को शनि जयंती और भौमवती अमावस्या का विशेष संयोग है। इस दिन देशभर के शनि मंदिरों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

.

त्रिवेणी स्थित प्राचीन नवग्रह शनि मंदिर में प्रातः काल से विशेष आयोजन होंगे। मंदिर के पट खुलने के बाद शनि देव का अभिषेक और श्रृंगार किया जाएगा। सुबह से रात तक भंडारे का आयोजन होगा। रात्रि में महाआरती की जाएगी।

बम्बाखाना नई पेठ स्थित शनि मंदिर में सुबह 9 बजे अभिषेक पूजन होगा। 11 बजे हवन और दोपहर 12 बजे जन्म आरती होगी। शाम 7 बजे भगवान का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।

कल, मंगलवार को शनि जयंती मनाई जाएगी।

कल, मंगलवार को शनि जयंती मनाई जाएगी।

ढाबा रोड स्थित शनि मंदिर में एकादशी से ही पूजन कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। चौदस को सुबह से शाम तक महा पूजन होगा। शनि जयंती पर सुबह अभिषेक और श्रृंगार के बाद दोपहर में जन्म आरती होगी। यहां भक्तों को दो क्विंटल नुकती का प्रसाद वितरण किया जाएगा।

ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला के अनुसार, इस बार सुकर्मा योग में शनि जयंती का विशेष संयोग है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की कुंडली में शनि की स्थिति निम्न राशि की है या त्रिक दोष से प्रभावित है, वे इस दिन शनि महाराज को प्रसन्न करने के विशेष उपाय कर सकते हैं। इससे बाधाएं दूर होती हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here