[ad_1]
बुरहानपुर में रविवार शाम कोतवाली थाने में यातायात व्यवस्था सुधार के लिए बैठक हुई। एसपी गौरव पाटिल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
.
बैठक में नगर की यातायात समस्याओं पर चर्चा की गई। इनमें जाम की स्थिति, अवैध पार्किंग और सड़क सुरक्षा शामिल थे। स्कूल समय के दौरान यातायात नियंत्रण और बढ़ते अतिक्रमण पर भी विचार-विमर्श हुआ।

यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जल्द उठाएंगे कदम जनप्रतिनिधियों ने व्यस्त चौराहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती का सुझाव दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही जनसहभागिता को प्राथमिकता देने की बात कही।
ये मौजूद रहे- बैठक में नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव, थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी, यातायात प्रभारी सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों में रुद्रेश्वर एंडोले और चिंतामन महाजन शामिल हुए। प्रशासन ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। नागरिकों से प्रशासन का सहयोग करने को कहा गया है, जिससे सभी के लिए सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके।
[ad_2]
Source link

