हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।
.
सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं
समर वेकेशन के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
गर्मियों में ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। ग्रीष्मकालीन छुट्टी को देखते हुए मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए रेलवे ने 16 जोड़ी विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है। पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में हज यात्रियों के लिए 24×7 कॉल सेंटर शुरू
मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी ने 24 घंटे सक्रिय रहने वाला कॉल सेंटर शुरू कर दिया है। हज यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या, जानकारी या मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ने पर अब वे सीधे कॉल सेंटर के टेलीफोन नंबर 0755–2530139, 136, 137, 138 और 140 पर संपर्क कर सकते हैं। यह कॉल सेंटर चौबीसों घंटे काम करेगा। पढ़ें पूरी खबर
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा
नाटक
चिल्ड्रंस थिएटर अकादमी द्वारा आज नाटक हिम्मत की जीत का मंचन गांधी भवन सभागार में शाम 7:30 बजे किया जाएगा। इसके अलावा राजगढ़ घराने से भार्गवी शर्मा कथक की प्रस्तुति देंगी।
चंदेरी उत्सव
जवाहर चौक स्थित मृगनयनी एम्पोरियम में चंदेरी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मप्र हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम की ओर से आयोजित यह उत्सव 31 मई तक चलेगा। यहां चंदेरी का डिजाइनर कलेक्शन को प्रदर्शित किया गया है। इन डिजाइनर ड्रेसों में चंदेरी की बुनाई के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थापत्य कला की प्रतिकृति खास आकर्षण का केन्द्र है।
एग्जीबिशन
श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्रहालय में इन दिनों ‘भारत की सौर परंपरा’ पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी चल रही है। यहां आप सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जा सकते हैं।
चित्र प्रदर्शनी
लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में भील समुदाय के चित्रकार शरद मीणा के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी (मंगलवार से रविवार) तक निरंतर रहेगी।
कैंपस/जॉब
MCU में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ी
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 16 जून 2025 तक विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सों में एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
UPSC की तैयारी के लिए समर कोर्स 10 जून से
स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी एक अनूठी पहल करते हुए पहली बार 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए निशुल्क UPSC समर कोर्स का आयोजन कर रही है। यह 6 दिवसीय ऑफलाइन कोर्स 10 जून से 15 जून तक लाइब्रेरी परिसर में आयोजित होगा। इसमें UPSC की तैयारी के बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
बीयू...
यूटीडी के परीक्षा आवेदन 14 मई से भरे जा रहे हैं। बरकतउल्ला विवि ने यूटीडी के यूजी कोर्सेस जिसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी एग्रीकल्चर शामिल हैं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन भरने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत दूसरे, चौथे, छठवें, आठवें सेमेस्टर के विद्यार्थी 14 से 26 मई तक सामान्य फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे। लेट फीस 300 रुपए के साथ आवेदन 27 से होंगे।
नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे की तैयारी अब होगी आसान
शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में मध्यप्रदेश सरकार ने उपलब्ध बजट के तहत 130 नई किताबों का कलेक्शन शामिल किया है।
ये किताबें विशेष रूप से नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तैयार की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर
डीएलएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा 22 मई से
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
डीएलएड (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) की फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी, जो 13 जून तक चलेंगी।
डीएलएड (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) की सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 23 मई से 11 जून तक आयोजित की जाएंगी।