Home मध्यप्रदेश The ideals of sacrifice, service, good governance and public welfare were vividly...

The ideals of sacrifice, service, good governance and public welfare were vividly depicted | त्याग, सेवा, सुशासन व लोक कल्याण के आदर्शों को जीवंत रूप में दिखाया – Barwani News

15
0

[ad_1]

.

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर भाजपा ने रविवार को शहर के मिडिल स्कूल परिसर में संगोष्ठी आयोजित की। मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और वक्तव्यों के माध्यम से लोकमाता के त्याग, सेवा, सुशासन और लोक कल्याण के आदर्शों को जीवंत रूप में दिखाया गया।

जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व लोकमाता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की। इसमें पूर्व सांसद सुभाष पटेल, विक्रम चौहान, जिला महामंत्री जितेंद्र निकुम व मंडल अध्यक्ष शुभम पांडे ने लोकमाता के जीवन, प्रशासनिक निर्णयों व समाजहित में किए कार्यों पर बात रखी। जिला संयोजक विकास यादव ने बताया भाजपा जिले में 21 अप्रैल से विभिन्न आयोजन कर रही है। मंच पर प्रस्तुत नाट्य और प्रसंगों के माध्यम से लोकमाता के व्यक्तित्व और कर्तृत्व की गाथा दिखाई गई। पूर्व सांसद पटेल ने कहा लोकमाता अहिल्याबाई ने शासनकाल में निमाड़ व देश में सुशासन दिया। मुगलों के तोड़े गए ज्योतिर्लिंगों का पुनर्निर्माण कर सनातन धर्म की रक्षा की। अहिल्याबाई अनुशासनप्रिय, न्यायप्रिय व महिला सशक्तिकरण की प्रतीक थीं। इस दौरान अमृतलाल अग्रवाल, अजय कानूनगो, राजेंद्र शर्मा, निर्मला मायरिया, दीपक जैमन सहित अन्य मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here