[ad_1]

रीवा शहर के द्वारिका नगर में रविवार शाम एक शातिर बदमाश ने महिला के साथ गाली-गलौज और छेड़खानी की। हैरानी की बात यह रही कि यह सब 100 नंबर पुलिस के सामने हुआ, और इसका वीडियो भी सामने आया है।
.
घटना की सूचना मिलते ही अमहिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पहले से है अपराधी थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि अजय पांडेय जिला बदर अपराधी है, जो लंबे समय से असामाजिक गतिविधियों में लिप्त है। उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 12 मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल भी जा चुका है।
महिला से मांगे पैसे, की अभद्रता उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अजय पांडेय द्वारिका नगर में महिला से पैसे मांगते हुए अभद्रता और छेड़खानी कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जा रही है ताकि दोबारा कोई ऐसी हरकत न कर सके।
[ad_2]
Source link

