Home अजब गजब छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में खड़े ट्रक से टकराई कार, 3 की...

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में खड़े ट्रक से टकराई कार, 3 की मौत और तीन घायल

33
0

[ad_1]

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। (सांकेतिक फ
Image Source : FILE
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। (सांकेतिक फोटो)

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिले में एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इस घटना में एक बुजुर्ग दंपति और 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में तीन और लोग घायल भी हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा तुमगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर कोडार डैम के पास सुबह 3 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “कार में सवार चंदन अभिषेक (कांकेर जिले के नरहरपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में प्रबंधक) और उनका परिवार पड़ोसी राज्य झारखंड से रायपुर जा रहे थे। कोडार डैम के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।” उन्होंने बताया कि मृतकों में चंदन अभिषेक के माता-पिता किशोर पांडे (69) और चित्रलेखा पांडे (65) के साथ ईश्वर ध्रुव (34) हैं। अधिकारी ने बताया, “चंदन, उनकी पत्नी खुशबू और बेटा ध्रुव (6) दुर्घटना में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना की जांच जारी है।” 

(Input- PTI)



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here