Home अजब गजब बिहार: तेजप्रताप पर लालू का सख्त एक्शन, बहन रोहिणी ने भी किया...

बिहार: तेजप्रताप पर लालू का सख्त एक्शन, बहन रोहिणी ने भी किया किनारा, कह दी बड़ी बात

38
0

[ad_1]

तेजप्रताप यादव और बहन रोहिणी
Image Source : FILE PHOTO
तेजप्रताप यादव और बहन रोहिणी

राजद नेता और पार्टी के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी और गर्लफ्रेंड के साथ की कुछ तस्वीरें शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। हालांकि तेजप्रताप ने सफाई दी और कहा कि उनका सोशल अकाउंट हैक कर लिया गया है और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। लेकिन रविवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है और साथ ही कहा है कि उनके साथ पारिवारिक रिश्ता भी नहीं रहेगा। लालू के एक्शन के बाद तेजप्रताप की बहन और लालू की बेटी रोहिणी ने भी ट्वीट कर पिता के एक्शन को सही ठहराया है।

रोहिणी ने ट्वीट कर लिखी ये बात

रोहिणी ने अपने ट्वीट में लिखा, जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं, जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं। हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर व गौरव और पापा के अथक प्रयासों – संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा .. इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं।

इससे पहले लालू ने ट्वीट किया

निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here