Home अजब गजब Success Story: दिल्ली के इस लड़के ने कचरे से शुरू किया यह...

Success Story: दिल्ली के इस लड़के ने कचरे से शुरू किया यह काम, मचा दी धूम, आज सालाना 1.5 करोड़ का है टर्नओवर

16
0

[ad_1]

Last Updated:

Success Story: दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन का कारण प्लास्टिक वेस्ट है. मोहम्मद सुहैल ने 2019 में अथर पैकेजिंग सॉल्यूशंस की स्थापना की और 300 टन प्लास्टिक रिसाइकल कर 1.5 करोड़ का टर्नओवर हासिल किया.

X

दिल्ली

दिल्ली का यह लड़का कचरे को बेचकर सालाना बना रहा है 1.5 करोड़ रुपए का टर्नओवर

हाइलाइट्स

  • मोहम्मद सुहैल ने 2019 में अथर पैकेजिंग सॉल्यूशंस की स्थापना की.
  • सुहैल ने 300 टन प्लास्टिक रिसाइकल कर 1.5 करोड़ का टर्नओवर हासिल किया.
  • उनका पैकेजिंग प्रोडक्ट 60 से ज्यादा शहरों में 700 डीलर्स को डिलीवर होता है.

दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते हुए पॉल्यूशन का कारण दिल्ली में मुख्य रूप से बढ़ता हुआ प्लास्टिक वेस्ट भी है. लेकिन पुरानी दिल्ली के रहने वाले मोहम्मद सुहैल ने इस प्लास्टिक को रिसाइकल करके वापस से इस्तेमाल करने का एक तरीका निकाला है. वह अभी तक दिल्ली के 300 टन प्लास्टिक वेस्ट को रिसाइकल करके उससे नए प्रोडक्ट बना चुके हैं. जिससे पिछले साल उनका करीबन 1.5 करोड़ रुपए का टर्नओवर रहा.

दरअसल सुहैल बताते हैं कि उन्होंने प्लास्टिक को रिसाइकल करने के लिए अथर पैकेजिंग सॉल्यूशंस की स्थापना 2019 में कोविड के दौरान की थी. उनका कहना था कि कई दिनों तक जब कोविड में पूरा देश अपने घरों में बंद था, तो वह भी अपने घर में बंद होगे थे और तब वह जब कई दिनों के बाद अपने घर से  बाहर आए तो उन्होंने हर जगह पर प्लास्टिक कचरे के बड़े-बड़े ढेर देखे. फिर यहीं से उन्हें प्लास्टिक को रिसाइकल करके उससे नए प्रोडक्ट बनाने का आइडिया आया.

ऐसे होता है यह पूरा प्रोसेस

सुहैल ने इस प्रोसेस के बारे में कहा कि पहला काम यह पहचानना होता है कि किस तरह के प्लास्टिक को टिकाऊ पैकेजिंग में रीसाइकिल किया जा सकता है. जिसके बाद कई बड़ी फैक्ट्रियों में से प्लास्टिक वेस्ट को सैरीगेट कर उठाया जाता है. फिर इसे वह अपनी फैक्ट्री में लाते हैं और इस प्लास्टिक को वह ढंग से काटते हैं, जिससे वह प्लास्टिक एक पैकेजिंग मैटेरियल या फिर पैकेजिंग पाउच का आकार ले ले. वहीं फिर वह उस पैकेजिंग मैटेरियल को एक सिल्वर कलर करते हैं. जिससे यदि अगर प्लास्टिक के ऊपर किसी प्रकार का कोई कलर या फिर कोई डिजाइन बना है तो वह छिप जाए. उनका यह भी कहना था कि वह इस वक्त 60 से ज्यादा शहरों में 700 से ज्यादा डीलर्स को वह अपना यह पैकेजिंग प्रोडक्ट डिलीवर कर रहे हैं.

यह है लक्ष्य

सुहैल ने  बताया कि उन्होंने जब इसकी शुरुआत की थी, तो तब उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी दूर पहुंच जाएंगे. लेकिन अब वह चाहते हैं कि वह सिर्फ भारत की सबसे बड़ी कंपनी ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की लीडिंग कंपनी बने, जो कि प्लास्टिक को रिसाइकल करके उससे नए तरह के प्रोडक्ट बनाती है. उनका यह भी कहना था कि उनका प्लास्टिक वेस्ट से बनाया गया यह प्रोडक्ट भी रिसाइकल हो जाता है और इससे भी एक नया प्रोडक्ट बनाया जा सकता है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homebusiness

दिल्ली के इस लड़के ने कचरे से शुरू किया यह काम, आज 1.5 करोड़ का है टर्नओवर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here