[ad_1]

अशोकनगर के मढ़ना खिरिया गांव में एक किसान की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है।
.
एसडीएम के आवेदन पर पटवारी विक्रांत भोंसले की शिकायत पर ईसागढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में उप पंजीयक समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर छलपूर्वक रजिस्ट्री करवाई थी।
इनपर मामला दर्ज एफआईआर में क्रेता सुरेश रघुवंशी, गवाह दीपसिंह भील और सूरसिंह भील, उपपंजीयक अजय प्रकाश लोधी, हिमांशु सोनी और भोलू उर्फ मोहित चतुर्वेदी का नाम शामिल है। एक अज्ञात व्यक्ति को सूका जाटव के नाम से विक्रेता बनाया गया था।
तहसील नईसराय ने पुलिस को सौंपा मामला जांच में पाया गया कि रजिस्ट्री में उपयोग किए गए आधार कार्ड और अन्य प्रमाण-पत्र संदिग्ध हैं। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ मध्यप्रदेश वीएनएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद तहसील नईसराय ने संबंधित दस्तावेजों को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ईसागढ़ के माध्यम से पुलिस को सौंपा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link



