[ad_1]
भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर टीकमगढ़ ने फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत संडे ऑन साइकिल रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ पुलिस परेड ग्राउंड से हुआ। एडिशनल एसपी सीताराम सत्या के साथ खिलाड़ियों ने रैली में हिस्सा लिया।
.
भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र प्रभारी देवेश चंदेल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

आयोजन के दौरान मौजूद रहे एएसपी सीताराम सत्या।
साइकिल रैली का रूट पुलिस लाइन से शुरू होकर सिविल लाइन रोड तक रहा। फिर मिश्रा तिराहा और सेल सागर चौराहा होते हुए कोतवाली से गांधी चौराहे तक पहुंची। बाजार का भ्रमण करने के बाद रैली का समापन पुलिस लाइन में हुआ।
कार्यक्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से अतिथियों को पौधे भेंट किए गए। एडिशनल एसपी ने कहा कि यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया।
[ad_2]
Source link



