Home मध्यप्रदेश Body of a 17-year-old student found in a pond | तालाब में...

Body of a 17-year-old student found in a pond | तालाब में मिला 17 साल की छात्रा का शव: सतना में भाई और पिता ने की पहचान; 24 घंटों से लापता थी नाबालिग – Satna News

40
0

[ad_1]

सतना में एक 17 वर्षीय छात्रा का शव तालाब में मिला है। कोलगवां थाना क्षेत्र की नर्ईबस्ती चार मंदिर निवासी प्राची वर्मा शुक्रवार सुबह 10 बजे घर से निकली थी। वो काफी देर तक घर नहीं लौटी।

.

परिजनों ने पहले खुद तलाश की। मैहर में रहने वाले पिता भी घर आ गए। शाम साढ़े 5 बजे परिवार ने कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई। अगले दिन शनिवार को नीमी नईबस्ती के तालाब में एक शव दिखाई दिया। डायल-100 को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

भाई और पिता ने की पहचान तालाब से निकाले गए शव की पहचान प्राची के रूप में उसके भाई पियूष और पिता ने की। पुलिस के अनुसार शव पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतका की मां रेनू, पिता रामनरेश, भाई पियूष और अन्य परिजनों ने किसी पर संदेह नहीं जताया है।

मौत के कारणों का पता लगा रही पुलिस प्राची 11वीं कक्षा की छात्रा थी। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। अभी स्पष्ट नहीं है कि ये आत्महत्या का मामला है या कोई दुर्घटना। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here