[ad_1]

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने प्री-मानसून मेंटेनेंस के लिए दतिया जिले में आज बिजली कटौती की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
.
सुरक्षा कारणों से 33 केवी फीडरों और उनसे जुड़े सब-स्टेशनों के 11 केवी फीडरों पर यह कटौती की जाएगी। कंपनी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर कटौती का समय कम या ज्यादा हो सकता है।
ये क्षेत्र होंगे प्रभावित प्रभावित क्षेत्रों में 33 केवी उदगवां फीडर के साथ उदगवां और बगेदारी सब स्टेशन शामिल हैं। इसी तरह 33 केवी डगरई फीडर के साथ डगरई और बीकर सब स्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडर भी प्रभावित होंगे।
अन्य प्रभावित क्षेत्रों में सिंधवारी, चिरूला, गंधारी, शास्त्री नगर, नवोदय, बीकर आबादी-1 व 2, दुरसड़ा, खोदन और जिगना शामिल हैं। साथ ही बड़ौनकला, सीतापुर, बेहरूका, सिलोरी, भदोना, रावरी पंप, कामद, कामद पिपरौआ, पचोखरा पंप और गोराघाट के फीडर भी प्रभावित होंगे।
बिजली कंपनी ने नागरिकों से मेंटेनेंस कार्य में सहयोग की अपील की है। उपभोक्ता किसी भी जानकारी के लिए कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link



