Home मध्यप्रदेश Four accused of setting Dalit’s house on fire arrested | दलित के...

Four accused of setting Dalit’s house on fire arrested | दलित के घर में आग लगाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार: एसपी ने किया टिमरनी का दौरा, पुराने विवाद के चलते लगाई थी आग – rajgarh (MP) News

34
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के टिमरनी गांव में दलित परिवार के घर में आग लगाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी शुक्रवार और शनिवार को की गई। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात

.

घटना मंगलवार रात की है, जब गांव के कैलाश वर्मा और रमेश वर्मा के घर में कुछ लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आगजनी में घर में रखा गेहूं, बिस्तर, कपड़े और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह वारदात पुराने आपसी विवाद को लेकर की गई।

आग में जला घर का सामान।

आग में जला घर का सामान।

पीड़ित परिवार की शिकायत पर भोजपुर पुलिस ने बबलू, हेमराज, अमरसिंह और मांगीलाल को आरोपी बनाया। दो आरोपियों को शुक्रवार को और शेष दो को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल गांव में शांति है लेकिन एहतियातन पीड़ित के घर के बाहर पुलिस बल तैनात है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here