[ad_1]

बैतूल से औबेदुल्लागंज फोरलेन पर कुंडी में 21 मई से टोल वसूली शुरू कर दी गई है। यह वसूली एनएचएआई के नियमों के विपरीत है। पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे ने इस मामले में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है
.
पांसे ने बताया कि फोरलेन पर बरेठा घाट, भौंरा और इटारसी के पास का निर्माण कार्य अभी अधूरा है। जब सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ है तो एनएचएआई को हैंडओवर कैसे किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब तक जितना निर्माण हुआ है, वह उबड़-खाबड़ है।
स्थानीय लोगों का आर्थिक शोषण हो रहा बैतूल जिले में खम्बारा, मिलानपुर, कोथलकुंड, गढ़ा और घोड़ाडोंगरी समेत आधा दर्जन टोल प्लाजा हैं। पांसे ने कहा कि इतने टोल प्लाजा से स्थानीय लोगों का आर्थिक शोषण हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि स्थानीय लोगों को टोल टैक्स में छूट या फ्री पास दिया जाए। यह छूट वाहन के पंजीकरण स्थान से निरपेक्ष होनी चाहिए।
पूर्व मंत्री ने फोरलेन के एलाइनमेंट और गुणवत्ता की एक्सपर्ट एजेंसी से जांच कराने की भी मांग की है। उन्होंने कुंडी टोल प्लाजा को तत्काल बंद करने की मांग भी रखी है।
[ad_2]
Source link

