सीहोर जिले के धबोटी गांव में बिजली के खंभे में करंट दौड़ने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह लोडिंग वाहन से खली-चूरी उतार रहा था। इसी दौरान वह पास के बिजली पोल से टकरा गया। पोल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शव को लेकर वे सीहोर मुख्यालय स्थित बिजली कार्यालय पहुंच गए और हंगामा कर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान प्रेम सिंह पिता ललता प्रसाद (35) निवासी पार्वती कॉलोनी के रूप में हुई। मृतक शुक्रवार को धबोटी गांव में एक पशु आहार की दुकान पर खली-चूरी से भरी गाड़ी खाली करने गया था। इस दौरान सड़क किनारे लगे एक बिजली के पोल से टकरा गया, जिसमें करंट दौड़ रहा था। इससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। वे प्रेम सिंह का शव लेकर विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय पहुंच गए और हंगामा कर नारे लगाए। इस दौरान महाप्रबंधक नहीं मिले तो नाराज ग्रामीणों ने “बिजली कंपनी मुर्दाबाद” के नारे लगाए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली लाइन खराब थी। दो बार आवेदन देकर केबल बदलने की मांग की गई थी, लेकिन कंपनी ने ध्यान नहीं दिया। इसी लापरवाही के कारण पोल में करंट आया और मजदूर की जान चली गई।
ये भी पढ़ें: पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के कारण देवी अहिल्या ने महेश्वर को चुना राजधानी
पहले भी जा चुकी है दो लोगों की जान
ग्रामीणों ने कहा कि इससे पहले भी बिजली कंपनी की लापरवाही से गांव में दो लोगों की जान जा चुकी है। ग्राम पंचायत धबोटी के सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि पिछले साल गांव के ही 30 वर्षीय युवक जितेन्द्र वर्मा की घर के बाहर लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके अलावा 38 वर्षीय दिनेश वर्मा अपने खेत में झूल रहे बिजली के तारों की चपेट में उस वक्त आ गया था, जब वह सिंचाई कर रहा था, जिसमें उसकी भी जान चली गई थी। हंगामे की सूचना पर बिजली कंपनी के उप प्रबंधक सुमित अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें: बीयू में आज शुरू होगी यूटीडी के 10 से अधिक विभागों की काउंसलिंग, मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश
दोषी पर करेंगे कार्रवाई
बिजली कंपनी के उप प्रबंधक सुमित अग्रवाल ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।