[ad_1]
खिलचीपुर नगर परिषद के कई वार्डों में शनिवार को नलों से काला, कीचड़युक्त और दुर्गंध वाला पानी आया। इससे नागरिकों को पीने और घरेलू उपयोग के लिए पानी भरते समय इस समस्या का सामना करना पड़ा। वार्ड क्रमांक 10, 11, 12 और 15 में सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आई
.
कुछ नागरिकों ने नलों से बहते गंदे पानी के वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर साझा किए। वीडियो में बाल्टियों में काला और गंदगी से भरा पानी साफ नजर आ रहा है।
पार्षद प्रतिनिधि बोले- यह आम नागरिकों के साथ अन्याय
वार्ड 10 के पार्षद प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने कहा कि ऐसा पानी तो जानवरों को भी नहीं दिया जा सकता। यह आम नागरिकों के साथ अन्याय है। उन्होंने आरोप लगाया कि CMO अशोक पांचाल ज्वाइनिंग के बाद से नगर भ्रमण पर नहीं निकले। अधिकतर छुट्टी पर रहते हैं और सिर्फ लेवल भुगतान के समय कार्यालय आते हैं।

नलों से काला और गंदा पानी आ रहा।
CMO बोले- तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ मुख्य नगर परिषद अधिकारी अशोक पांचाल ने बताया कि वाटर बॉक्स पर जहां से पानी की सप्लाई होती है, वहां लगे कुछ यंत्रों में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसी कारण गंदा पानी नलों तक पहुंचा। फिलहाल सुधार का काम जारी है और जैसे ही यंत्रों को ठीक कर लिया जाएगा, पानी फिर से साफ आने लगेगा।
[ad_2]
Source link



