Home मध्यप्रदेश Corporation takes action on dilapidated house in Chhoti Gwaltoli | छोटी ग्वालटोली...

Corporation takes action on dilapidated house in Chhoti Gwaltoli | छोटी ग्वालटोली में जर्जर मकान पर निगम की कार्रवाई: दल बल के साथ पहुंची निगम की टीम ने जेसीबी से जमींदोज किया मकान – Indore News

35
0

[ad_1]

शनिवार सुबह नगर निगम की टीम ने छोटी ग्वालटोली में खतरनाक व जर्जर मकान को तोड़ने की कार्रवाई की। दल बल के साथ निगम का अमला यहां पहुंचा और जेसीबी की मदद से खतरनाक हो चुके मकान को हटाना शुरू किया।

.

इस दौरान आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। टीम ने कार्रवाई के पहले ही यहां आवाजाही बंद कर दी थी। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बारिश के पहले जनहित में खतरनाक व जर्जर मकान हटाने के निर्देश टीम को दिए हैं। भवन अधिकारी गीतेश तिवारी ने बताया कि आयुक्त के निर्देश के क्रम में शनिवार को जोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 55 में रामरतन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल व अन्य का 13/1 छोटी ग्वालटोली का खतरनाक व जर्जर मकान हटाने की कार्रवाई की गई है।

छोटी ग्वालटोली में कार्रवाई करती नगर निगम की टीम।

छोटी ग्वालटोली में कार्रवाई करती नगर निगम की टीम।

दो जेसीबी मशीन और पुलिस के साथ पहुंची थी

बता दें कि कार्रवाई करने के लिए नगर निगम की टीम दो जेसीबी मशीन और पुलिस टीम के साथ यहां पहुंची। टीम ने रास्ते बंद किए और फिर मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। जेसीबी से पूरा मकान जमींदोज कर दिया। मकान तोड़ने के बाद उसका मलवा भी निगम की टीम भर रही थी। कार्रवाई के चलते यहां पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

बताया जा रहा है कि चार हजार स्क्वायर फीट पर बने इस मकान को तोड़ने का नोटिस 15 दिन पहले ही जारी कर दिया गया था। जिसके बाद आज टीम ने कार्रवाई करते हुए मकान को जमींदोज कर दिया। नगर निगम की टीम अन्य जर्जर मकानों की सूची पर भी कार्र‌वाई करने की तैयारी में है। कार्रवाई के दौरान निगम अधिकारी लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, भवन निरीक्षक निशांत चिश्ती, रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here