Home मध्यप्रदेश Alcohol was being smuggled under the guise of vegetables | सब्जियों के...

Alcohol was being smuggled under the guise of vegetables | सब्जियों के नीचे छुपा रखी थी 90 पेटी शराब: छिंदवाड़ा पुलिस ने आधी रात तस्करी पकड़ी, 4.5 लाख की खेप जब्त – Chhindwara News

36
0

[ad_1]

बरामद शराब की कुल मात्रा 729 लीटर बताई जा रही है।

छिंदवाड़ा के देहात थाना पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया। मुखबिर की सूचना पर रात करीब 1:30 बजे जांच नाका लगाया गया, जहां महाराष्ट्र नंबर की एक संदिग्ध गाड़ी (MH49BZ3686) को रोका गया।

.

वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें सब्जी के कैरेट के नीचे छुपाकर रखी गई 90 पेटी अवैध शराब मिली। बरामद शराब की कुल मात्रा 729 लीटर बताई जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत 4.5 लाख रुपए है।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि यह शराब मोरडोंगरी स्थित एक शराब दुकान की है, जिसे अवैध रूप से तस्करी कर कहीं ओर ले जाया जा रहा था।

देहात थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए शराब को सब्जियों के कैरेट में छुपाकर ले जाने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उनका मंसूबा नाकाम हो गया।

फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को संदेह है कि इस तस्करी के पीछे किसी बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ हो सकता है, जिसकी कड़ी खंगाली जा रही हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here