Home मध्यप्रदेश There Was A Leakage In A Tanker Filled With Domestic Gas In...

There Was A Leakage In A Tanker Filled With Domestic Gas In Pithampur, Dhar, Causing Chaos – Dhar News

42
0

[ad_1]

धार जिले के पीथमपुर के महू-नीमच मार्ग पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम का घरेलू गैस LPG से भरे टैंकर में लीकेज हो गया, ये टैंकर गुजरात से कानपुर की ओर जा रहा था।

बताया जा रहा है कि टैंकर में दोपहर करीब 3 बजे लीकेज की हुआ। इसके बाद टैंकर चालक ने नजदीकी थाने पर सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने तत्काल टैंकर को रहवासी क्षेत्र से बाहर निकाला और यातायात को डायवर्ट कर दिया। सुरक्षा के लिए अग्निशमन सेवाएं भी बुलाई गईं। साथ ही भारत पेट्रोलियम कंपनी में भी सूचना दी गई। करीब 4 बजे कंपनी के अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने विशेष सेफ्टी किट पहनकर टैंकर पर चढ़कर 10 मिनट में वॉल्व का लीकेज बंद किया। 

ये भी पढ़ें- सागर विवि में शुरू होगा ड्रोन टेक्नोलॉजी-मैन्युफैक्चरिंग पाठ्यक्रम, गुजरात स्किल यूनिवर्सिटी से हुआ MOU

भारत पेट्रोलियम कंपनी के संकल्प मरावी ने बताया कि सुरक्षा के लिए आसपास की बिजली सप्लाई बंद करवा दी गई थी। अब टैंकर को सागर स्थित भारत पेट्रोलियम प्लांट ले जाया जा रहा है। इधर विश्वास नगर पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत उपाध्याय के अनुसार, सुरक्षा के लिए 200 मीटर के दायरे में वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही रोक दी गई थी। लीकेज बंद होने के बाद यातायात फिर से शुरू कर दिया गया है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here