[ad_1]
![]()
मुरैना जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को पद से हटाने के लिए कांग्रेस विधायकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने सिविल सर्जन का आचरण गलत होने की बात करते हुए कार्रवाई करने की बात कही। बताया गया कि कई नर्सिंग स्टाफ द्वारा गंभीर आरोप लगाए जा चुके हैं
.
कांग्रेसियों ने सिविल सर्जन डॉक्टर गजेंद्र सिंह तोमर को पद से हटाने की मांग की।
कलेक्टर को बताया कि उनके ऊपर अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ ने अश्लीलता करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अस्पताल की मीना डेकाडे द्वारा उन पर अपने नर्सिंग स्टाफ की तरफ से गंभीर आरोप लगाए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि संरचनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मध्य प्रदेश भोपाल के पत्र जो कि 17 मार्च 2025 को लिखा गया था, उस पत्र के अनुसार सिविल सर्जन पर जो आरोप लगाए गए थे वह सही पाए गए हैं लिहाजा, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पद से हटाया जाए।
इस मौके पर मुरैना विधानसभा के कांग्रेसी विधायक दिनेश गुर्जर, पूर्व विधायक नीटू सिकरवार, जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, ग्रामीण के अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर तथा शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा सहित लगभग दो दर्जन पदाधिकारी मौजूद थे। सभी ने
[ad_2]
Source link



