[ad_1]

मैथ्यू फोर्ड
Matthew Ford Fastest Half-Century: साल 2015 में जब एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 16 बॉल पर वनडे में अपना अर्धशतक पूरा किया था, तब किसी ने सोचा नहीं था कि कभी इसकी बराबरी भी हो पाएगी। लेकिन अब करीब 10 साल बाद ये रिकॉर्ड टूटने से तो बच गया है, लेकिन इसकी बरबारी जरूर हो गई है। ये कीर्तिमान भी किसी बड़े नाम वाले बल्लेबाज ने नहीं बनाया। ये हैं वेस्टइंडीज के मैथ्यू फोर्ड। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ऐसी आतिशी पारी खेली कि जिसने भी देखा दंग रह गया।
वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड वनडे मुकाबला
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच वनडे मुकाबले में जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि तीसरे नंबर पर उतरे कीसी कार्टी ने जरूर शतकीय पारी खेली। लेकिन असली रोमांच तो तब आया, जब मैथ्यू फोर्ड बल्लेबाजी के लिए उतरे। वे आठवें नंबर पर आए और आते ही समां बांध दिया। उन्होंने चौके और छक्कों से नीचे बात ही नहीं की और विस्फोटक अंदाज में अर्धशतक जड़ दिया।
मैथ्यू फोर्ड ने 16 बॉल पर जड़ दिया अर्धशतक
मैथ्यू फोर्ड ने केवल 16 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हम आपको बता ही चुके हैं, इससे पहले साल 2010 में एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 बॉल पर 50 रन ठोक दिए थे। उसके बाद से लेकर अब तक यानी दस साल के अंतराल में इसे तोड़ना तो दूर, इसकी बराबरी भी कोई नहीं कर पाया था, लेकिन नंबर आठ पर आए मैथ्यू फोर्ड ने कमाल कर दिया। अपनी 19 बॉल पर 58 रन की पारी के दौरान उन्होंने केवल दो ही चौके मारे और 8 आसमान छक्के जड़ने में कामयाबी हासिल की।
गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं मैथ्यू फोर्ड, लेकिन अब बल्लेबाजी में करिश्मा
एबी डिविलियर्स के अलावा 17 बॉल पर वनडे में अर्धशतक लगाने वाले चार बल्लेबाज हैं। इसमें श्रीलंका के सनथ जयसूर्या, कुसल परेरा, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन के नाम शामिल हैं। इन सभी चार बल्लेबाजों को मैथ्यू फोर्ड ने एक झटके में पीछे छोड़ दिया है। इस मैच से पहले तब मैथ्यू फोर्ड ने 9 वनडे मैचों में 100 ही रन बनाए थे, लेकिन सातवें मैच में उन्होंने ऐसा करिश्मा कर दिया है कि जिसे आने वाले कई साल तक याद रख जाएगा। उनका नाम इतिहास की किताब में दर्ज हो गया है। मैथ्यू फोर्ड एक गेंदबाज हैं, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने दिखा दिया कि वे जरूरत पड़ने पर वे विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। कीसी कार्टी के शतक और मैथ्यू फोर्ड की आक्रामक बल्लेबाजी के चलते टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बना लिए हैं।
[ad_2]
Source link


