Home मध्यप्रदेश 3 thousand people in Piparghar are facing water shortage | पिपरघार में...

3 thousand people in Piparghar are facing water shortage | पिपरघार में 3 हजार की आबादी को पानी की किल्लत: एकमात्र हैंडपंप 3 माह से खराब, 2km दूर से लाना पड़ रहा पानी – Shivpuri News

35
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के पिपरघार गांव में भीषण गर्मी के बीच जल संकट गहराता जा रहा है। करीब 3 हजार की आबादी वाला यह गांव आज भी पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रहा है। हालात ये हैं कि ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर एक सिद्ध स्थान पर खुदे गड्ढे से पान

.

तीन महीने से हैंडपंप खराब, बोरवेल भी सूखे गांव के निवासी राम लखन यादव ने बताया कि गांव में एकमात्र हैंडपंप था, जो पिछले तीन महीने से खराब पड़ा है। ग्रामीणों ने पीएचई विभाग से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

गांव में निजी बोरवेल भी सूख चुके हैं, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं। गर्मी के मौसम में बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं।

गांव में एक हैंडपंप है, जो पिछले तीन महीने से खराब है।

गांव में एक हैंडपंप है, जो पिछले तीन महीने से खराब है।

प्रशासन ने लिया संज्ञान, जल्द होगा मौका मुआयना जल संकट को लेकर जब मामला उजागर हुआ तो पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री एलपी सिंह ने कहा कि यह जानकारी अब उनके संज्ञान में आई है। उन्होंने कहा कि एसडीओ को मौके पर भेजा जाएगा, ताकि स्थिति का मुआयना कर उचित व्यवस्था की जा सके।

उनका कहना है कि ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने के लिए जो भी विकल्प सामने आएंगे, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here