[ad_1]
जिला पंचायत की पिछली बैठक में भी जमकर हंगामा हुआ था।
भोपाल जिला पंचायत ऑफिस में शुक्रवार को शिक्षा समिति की बैठक होगी। इसमें हंगामे के आसार है। जिले में प्राइवेट स्कूलों की मान्यता और मध्याह्न भोजन समेत 8 मुद्दों पर बिंदू पर चर्चा की जाएगी।
.
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार, डीपीसी ओपी शर्मा समेत जिम्मेदार अधिकारियों को मौजूद रहने को कहा गया है। जिपं उपाध्यक्ष एवं समिति के सभापति मोहन सिंह जाट ने बताया कि जिले में प्राइवेट स्कूलों की मान्यता को लेकर गड़बड़ी सामने आ रही है। पिछले दिनों विरोध भी जताया था। इस बैठक में संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे। बैठक में सदस्य विनय मेहर, चंद्रेश राजपूत, विक्रम भालेश्वर भी मौजूद रहेंगे। बैठक दोपहर 3 बजे बाद होगी।
इन विषयों पर होगी बैठक
- पिछली बैठक की कार्रवाई के प्रतिवेदन पर चर्चा की जाएगी।
- सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी मय आवंटन और निर्माण कार्यों पर चर्चा।
- प्राइवेट स्कूलों की मान्यता के संबंध में।
- अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रकरणों पर बात की जाएगी।
- स्कूलों में पुस्तक वितरण से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें…
जनपद अध्यक्ष बोले- पहले यादव फिर पंकज बोलते हो:भोपाल जिला पंचायत की बैठक में बिजली कंपनी के अफसर पर भड़के; कहा-सीएम से शिकायत करूंगा

बैठक में बिजली कंपनी के ईई पंकज यादव पर अपनी नाराजगी जाहिर करते जनपद फंदा जनपद अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत।
भोपाल में गुरुवार को हुई जिला पंचायत की बैठक में बीजेपी समर्थित फंदा जनपद अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ये बात कहते हुए बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री (ईई) पंकज यादव पर जमकर भड़के। बकाया राशि का हवाला देकर पूरे गांव की बिजली काटने से नाराज राजपूत ने कहा कि कई बार मीटिंग लेकर बोला है। इसके बाद भी ईई यादव लोगों को परेशान कर रहे हैं। ऐसा नहीं चलेगा। जवाब में कार्यपालन यंत्री पंकज यादव ने कहा कि नियमानुसार ही कनेक्शन काट रहे हैं। कोई गलत काम नहीं कर रहे। यह खबर भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link



