Home मध्यप्रदेश Live video of bike theft in Rewa | रीवा में बाइक चोरी...

Live video of bike theft in Rewa | रीवा में बाइक चोरी करने का वीडियो: तम्बाकू खाने के बहाने गाड़ी पर बैठा; स्मार्ट की से चालू करके ले गया चोर – Rewa News

34
0

[ad_1]

रीवा में बाइक चोरी का वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक बाइक पर बैठकर बड़ी ही चालाकी से उसे चोरी कर लेता है। वीडियो में दिख रहा है कि बाइक चोर पहले बाइक को थोड़ी देर तक हिलाता दिख रहा है। इसके बाद वह स्मार्ट की से गाड़ी चालू कर उसे ले जाता है।

.

वीडियो रीवा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के मेन गेट से सामने का है। आरोपी चोरी करने से पहले बाइक पर बैठकर तंबाकू रगड़ने और खाने का नाटक भी करता नजर आया।

फोर्ट रोड निवासी दुर्गेश लखेरा ने बताया कि वो गैस चूल्हा बनाने का काम करता है और अस्पताल गेट के बगल में मौजूद दुकान में वह काम कर रहा था। जब बाहर निकला तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। जब ढूंढने पर भी बाइक नहीं मिली तो आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, जिसमें बाइक चोर वारदात को अंजाम देता हुआ नजर आया।

जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत अमहिया थाने में दर्ज कराई।

गाड़ी को चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ युवक।

गाड़ी को चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ युवक।

इस मामले में अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। बाइक चोर की तलाश की जा रही है।

क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जहां घरों में ताले चटकाने वाले चोरों के साथ-साथ ही बाइक चोर गिरोह की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जहां बाइक खड़ी करने के बाद चंद मिनटों में आंखों से ओझल होने पर बाइक चोरी हो रही हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here