[ad_1]
सीहोर जिला पंचायत की सीईओ डॉ नेहा जैन ने आष्टा जनपद पंचायत में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं में कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
.
समीक्षा में समग्र ईकेवाईसी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति अपेक्षा से कम पाई गई। इस कारण आष्टा जनपद के 5 उपयंत्रियों और 9 ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। सीईओ ने चेतावनी दी कि प्रगति में सुधार नहीं होने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

जनपद पंचायत में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।
इन्हें मिला नोटिस नोटिस प्राप्त करने वाले पंचायत सचिव हकीमपुर, अरोलिया जावर, सैधोंखेडी, शंभूखेडी, गुराड़िया, वाजाप्त, पीपल्या सालारसी और बमूलिया खींची के हैं। वहीं उपयंत्री अनिल गुप्ता, दीक्षा नागर, मयूर राठौर, अनिल खरे और संजीव गोस्वामी को भी नोटिस दिए गए।
वर्षा ऋतु से पहले काम पूरा करने के निर्देश डॉ जैन ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज और पोखर निर्माण कार्यों को वर्षा ऋतु से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने और समग्र ईकेवाईसी का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश भी दिए।
[ad_2]
Source link



