Home मध्यप्रदेश Monitoring of 20-year-old wild male elephant at Rama Camp | रामा कैंप...

Monitoring of 20-year-old wild male elephant at Rama Camp | रामा कैंप में 20 वर्षीय जंगली नर हाथी की निगरानी: तीन ग्रामीणों की मौत के बाद संजय टाइगर रिजर्व से बांधवगढ़ लाया गया – Umaria News

41
0

[ad_1]

शहडोल के जंगलों में तीन ग्रामीणों की मौत के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रामा हाथी कैंप लाए गए 20 वर्षीय जंगली नर हाथी की निगरानी शुरू कर दी गई है।

.

बुधवार को संजय टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने हाथी को रेस्क्यू किया था। हाथी को एसटीआर के पौड़ी परिक्षेत्र के बीट कुरमाड़ के आरएफ 291 से निकाला गया। इसके बाद उसे रामा हाथी कैंप के क्रॉल में रखा गया है।

हाथी को मानव हलचल से बचाने के लिए क्रॉल को चारों तरफ से ग्रीन नेट से ढंका गया है। सुरक्षा के लिए 20 से अधिक स्टाफ, गाड़ी और विभागीय हाथियों को तैनात किए गए हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय के अनुसार, हाथी के व्यवहार और स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों की टीम मौजूद है। उसे डाइट में भोजन और पत्तियां दी जा रही हैं।

हाथी को मानव हलचल से बचाने के लिए क्रॉल को ग्रीन नेट से ढंका गया है।

हाथी को मानव हलचल से बचाने के लिए क्रॉल को ग्रीन नेट से ढंका गया है।

ये खबर भी पढ़ें…

हाथियों ने कुचलकर तीन लोगों को मार डाला: शहडोल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हमला; एक की पत्नी ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

शहडोल में हाथियों ने तीन लोगों को कुचलकर मार डाला।

शहडोल में हाथियों ने तीन लोगों को कुचलकर मार डाला।

शहडोल में जंगली हाथियों ने 3 लोगों को कुचलकर मार डाला। इनमें से एक को तो उसकी पत्नी के सामने ही रौंद दिया। पत्नी ने किसी तरह पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। पहली मौत की जानकारी के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची ही थी, तभी दूसरी मौत की जानकारी लगी। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here