[ad_1]
एक दिन पहले क्षेत्र में घूमते दिखे थे 4 नकाबपोश बदमाश।
आमला में रतेड़ा रोड स्थित चंद्रभागा नदी के पास अनाज व्यापारी के घर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लूट हो गई। हथियारबंद लुटेरों ने व्यापारी कल्लू प्रजापति के घर से करीब 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट लिए।
.
नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसते ही परिवार के सदस्यों पर हथियार तान दिए। उन्होंने व्यापारी कल्लू पर तलवार से हमला कर दिया। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी कमला जोशी मौके पर पहुंचीं। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की जा रही है।

लुटेरों ने घर में घुसते ही परिवार के एक सदस्य पर तलवार से हमला कर दिया।
‘पिता के सिर पर धारदार हथियार से किया हमला’ अनाज व्यापारी के बेटे नवनीत ने बताया कि उनके पिता और माता अपने कमरे में सोए हुए थे। इस दौरान चार नकाबपोश छत से अंदर घुसे। उन्होंने दरवाजे की कुंडी तोड़ी और माता पिता को उठाकर आलमारियों की चाबी छुड़ाई। दोनों के साथ मारपीट कर अलमारी में रखे जेवरात और नगदी लूट ली। जाते हुए उन्होंने पिता के सिर पर कोई धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की जा रही है।
‘संदिग्धों की दी थी सूचना; पुलिस ने नहीं की गश्त’ स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही 4 नकाबपोश बदमाशों के क्षेत्र में घूमने की सुचना पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई गश्त नहीं की। टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि लूट की घटना हुई है अभी मौके पर जांच कर रहे है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
[ad_2]
Source link

